img 20220725 083450
img 20220725 083450

Politalks.News/Rajasthan/RASTransfer. राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक बार फिर रविवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 27 अधिकारियों के तबादले किए हैं. देर रात जारी हुई कार्मिक विभाग की इस तबादला सूची में 10 उपखंड अधिकारियों को बदला गया है. वहीं, आकाश तोमर जो अब तक एपीओ चल रहे थे उन्हें परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के विशिष्ट सहायक के तौर पर लगाया गया है.देर रात जारी हुई इस तबादला सूची में विवेक कुमार को राज्य समाज कल्याण बोर्ड में सचिव, रजनी सी सिंह को भू प्रबंध कम प्राचार्य भू प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह जगदीश बुनकर को ग्रामीण विकास विभाग में शासन उप सचिव और श्याम सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता विभाग लगाया गया है. मोहम्मद सलीम खान को पर्यटन विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अनिल कुमार पूनिया को भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर, राजवीर सिंह चौधरी को शेखावटी विश्वविद्यालय सीकर का रजिस्टार, राजेश कुमार नायक को उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, आकाश रंजन को उप शासन सचिव शिक्षा विभाग ग्रुप सिक्स लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: जो अपनी मां को लाइन में लगा दे, उसे बुजुर्गों से कैसा मोह?- कॉमेडियन के कटाक्ष पर यूजर्स ने दिए ये जवाब

इसी तरह सुरेश कुमार यादव को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर, त्रिलोक चंद मीणा को उपखंड अधिकारी बयाना, खेमाराम यादव को अल्पसंख्यक आयोग में सचिव, रविंद्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त, कैलाश चंद गुर्जर को उपखंड अधिकारी बेंगू, रतन लाल योगी को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, एकता काबरा को उपखंड अधिकारी सांगानेर जयपुर, सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी सीकरी, सरिता मल्होत्रा को कार्यकारी निदेशक राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ में लगाया गया है.

वहीं मांगीलाल को उपखंड अधिकारी बाप जोधपुर, हरि सिंह देवल को उपखंड अधिकारी सुमेरपुर पाली, ललित मीणा को उपखंड अधिकारी उज्जैन भरतपुर, नवनीत कुमार को उपखंड अधिकारी बसवा दौसा, लाखन सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी कठूमर अलवर, रामकिशोर मीणा को उपखंड अधिकारी कोटकासिम अलवर और मणिलाल तीरगर को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ जैसलमेर लगाया गया है.

Leave a Reply