राजस्थान में बेंगू विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र विधूड़ी के वायरल वीडियो ने बढ़ाया प्रदेश का सियासी पारा, दरअसल वायरल वीडियो में विधायक विधूड़ी एक फरियादी की पगड़ी को अपने पैर से मार रहे है ठोकर, यह वीडियो बताया जा रहा है किसी होटल का, यह वायरल वीडियो कब और कहां का है इसकी अभी तक नहीं मिली है कोई जानकारी, चुनावी मौसम में इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेता कांग्रेस पर साध रहें हैं निशाना, केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- कांग्रेसी नेता सरकार में आने के बाद ख़ुद को अंग्रेज़ी वायसराय समझने लगते हैं, ग़रीब हमारा क्या कर लेगा? ये तो है इसी लायक़, ये पगड़ी अकेले लाबी राम गुर्जर की नहीं है, ये हर उस मतदाता की पगड़ी है जिसके मान को रौंदना कांग्रेस को लगता है अपना अधिकार, ज़्यादा दिन नहीं बचे, इनका नशा चुनाव में पूरा का पूरा उतार दिया जाएगा, वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- जनता का अपमान कांग्रेस को पड़ेगा भारी , राजस्थान में पगड़ी को माना जाता है आन-बान-शान और सम्मान, यह है हमारी संस्कृति और परंपरा, जिससे जुड़ा हुआ है हर प्रदेशवासी, अपने पैरों से बुजुर्ग की पगड़ी उछालते हुए बेगूं से विधायक और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का वीडियो भले ही पुराना हो पर ऐसा अमानवीय व्यवहार है अक्षम्य, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है, यह वीडियो जनता के सम्मान के प्रति कांग्रेस की मानसिकता और राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ की असलियत को है दर्शाता, जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी आने वाले चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के जरिए