चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में इन दिनों कपड़ा फाड़ राजनीति की चर्चाएं जोरों पर हैं, हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई पार्टी नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया था पोस्ट, इस वीडियो में कमलनाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते है कि दिग्विजय सिंह-जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो, वही अब इस मामले में आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच भरे मंच पर जुगलबंदी देखि गई, कांग्रेस पार्टी ने आज मध्यप्रदेश में जारी किया हैं अपना घोषणा पत्र, इस दौरान मंच पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हंसी-ठिठोली करते हुए दिखाई दिए, जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह से कहा- आपको गाली खानी पड़ेगी, मंच से कमलनाथ ने कहा- मैंने कहा था कि वे आपकी बात न मानें तो उनके कपड़े फाड़े, इस पर तुरंत इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में कमलनाथ से कहा कि ए फॉर्म और बी फॉर्म में दस्तखत किसके होते हैं, पीसीसी अध्यक्ष के तो कपड़े किसके फटने चाहिए, बताओ, इस दौरान वह मौजूद सभी लोग हसने लगे, इसके बाद कमलनाथ ने कहा- मेरा-दिग्विजय सिंह का संबंध राजनीति में हंसी मजाक का है, प्यार का, मैंने दिग्विजय सिंह को बहुत पहले एक पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी कि कमलनाथ के लिए आप पूरी गालियां खाइए तो ये पावर ऑफ अटॉर्नी आज के दिन भी है वैलिड, इसके बाद दिग्गी राजा ने कहा- लेकिन, यह भी सुन लीजिए कि गलती कौन कर रहा है, यह पता होना चाहिए, देखिए गलती हो या न हो गाली खानी है, तो इस पर तुरंत कमलनाथ बोले- मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है, मेरा दिग्विजय सिंह से राजनीतिक संबंध नहीं, पारिवारिक संबंध है