विधानसभा चुनाव टिकटों के लिए राजस्थान कांग्रेस के नेता लगा रहे है दिल्ली की दौड़, AICC में कई कांग्रेस नेता टिकट मांगने और अपनी दावेदारी के लिए पहुंच रहे है, इसी सिलसिले में हवामहल से विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी महेश जोशी भी है दिल्ली में मौजूद, टिकट मांगने के लिए महेश जोशी कांग्रेस मुख्यालय में बहा रहे काफी पसीना, आज महेश जोशी ने AICC में सह-प्रभारी अमृता धवन से की मुलाकात, दोनों के बीच टिकट को लेकर हुई चर्चा, वहीं इससे पहले AICC में जोशी ने मधुसूदन मिस्त्री से की थी मुलाकात, दरअसल राजस्थान की राजनीति में यह चर्चा हो रही है कि इस बार जयपुर के हवामहल से कांग्रेस विधायक और मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी महेश जोशी का कट सकता है टिकट, इसी को लेकर जोशी हो रहे है परेशान, हालांकि कहा जा रहा है कि जोशी को आलाकमान दे सकता है दूसरी जगह से टिकट, इस बात में कितनी है सच्चाई यह पता चलेगा कल, क्यों की कल आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट