बढाया जा सकता है वीक एंड कर्फ्यू, CM गहलोत ने ली बैठक, कोरोना से मौतों के आंकड़ों पर उठ रहे सवाल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली हाइलेवल मीटिंग, लगभग तीन घण्टे लंबी चली बैठक में वीक एंड कर्फ्यू को बढाने पर हुआ विचार, प्रदेश हर दिन हो रहे कोरोना विस्फोट के कारण बन रहे ऐसे हालात, अब कर्फ्यू या लॉकडाउन को आगे बढ़ाना ही बचा है अंतिम उपाय, हालांकि फाइनल फैसला कल शाम होने वाली कोरोना की ओपन समीक्षा बैठक में लिया जाएगा, इससे पहले कल 12 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक भी, राजस्थान में वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को हुआ जबरदस्त कोरोना विस्फोट, प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर सामने आए 9046 नए कोरोना संक्रमित, जबकि 37 लोगों की हो गई मौत, राजस्थान में अब तक मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा आज आए मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 4 लाख के पार, वहीं सरकार पर लग रहे मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप, जयपुर में सरकारी रिकॉर्ड में बताई गायबतीन लोगों की मौत, जबकि सुबह से शाम तक 9 लोगों का कोरोना प्राेटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार, इसके साथ ही मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र जोधपुर में एक दिन में 17 लोगों की मौत ने मचाया हड़कंप, राजस्थान में आज जयपुर, जोधपुर और कोटा में 1-1 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

img 20210417 wa0228
img 20210417 wa0228
Google search engine