जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर सहित कुछ बड़े शहरों में 30 अप्रैल तक लग सकता है लॉकडाउन: राजस्‍थान में बेकाबू कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित  गहलोत सरकार आज लेगी फैसला, आज दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी कैबिनेट बैठक, कैबिनेट बैठक के बाद शाम को होगी ओपन समीक्षा बैठक, इस बैठकों में लिया जा सकते हैं कुछ और कड़े फैसले, ज्यादा संक्रमण वाले चार-पांच जिलों में लगाया जा सकता है 15 दिन का लॉकडाउन, जिसमें जयपुर, जोधपुर उदयपुर, बीकानेर, कोटा आदि बड़े शहर है शामिल, प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 9046 के नए मामले आए सामन वहीं 37 लोगों की मौत भी हुई, चिंतित सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को करीब साढे 3 घंटे तक की समीक्षा बैठक, बैठक में अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों पर आज होने वाली बैठकों में लिए जाएंगे निर्णय, सीएम गहलोत ने कहा- कोरोना के कारण बन चुके हैं देश में नाजुक हालात और अविलंब फैसले ले मोदी सरकार, पीएम मोदी को जल्द से जल्द राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर करनी चाहिए विस्तार से चर्चा

280236 ashok gehlot3
280236 ashok gehlot3
Google search engine