हमें बनाना है समृद्ध राजस्थान जहां कोई दलित दूल्हे को घोड़ी से न उतार सके- दौसा में बोले पायलट: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट पहुंचे दौसा, अचलपुरा के गांव निहालपुरा में आयोजित बाबा रामदेव के मेले में शिरकत करने पहुंचे पायलट, बाबा रामदेव के दर्शन कर सचिन पायलट ने आयोजित आमसभा को किया संबोधित, सचिन पायलट ने कहा- ‘रामदेव जयंती की आप सभी को बहुत बहुत बधाई, राजस्थान के विकास के लिए हम सभी को मिलकर करना है काम, हमें बनाना है समृद्ध राजस्थान जहां कोई दलित दूल्हे को घोड़ी से न उतार सके,’ सचिन पायलट के साथ इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, विधायक गजराज खटाना, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, प्रधान सुल्तान बैरवा रहे मौजूद, इससे पहले सचिन पायलट दिल्ली से दौसा आते समय जगह जगह पर हुआ भव्य स्वागत, सचिन पायलट जिंदाबाद के नारों से गुंजा हाइवे, युवाओं में दिखा पायलट के साथ सेल्फी लेने का क्रेज, दौसा से सचिन पायलट का जयपुर आने का है कार्यक्रम