हमने डेढ़ महीने पहले तोड़ी थी एक बहुत मजबूत दही हांडी, जो थी ऊंची और कठिन भी- शिंदे का बड़ा तंज: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जन्माष्टमी के मौके पर उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, शिंदे ने पूर्ववर्ती महाविकास अघाड़ी सरकार की तुलना दही हांडी से भी की, शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार पर ठाणे के तेम्बी नाका में दही हांडी कार्यक्रम में हुए शामिल, इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ अपने विद्रोह का जिक्र करते हुए कसा जोरदार तंज, शिंदे ने कहा- ‘आप अब दही हांडी तोड़ रहे हैं, हमने डेढ़ महीने पहले एक बहुत मजबूत दही हांडी को तोड़ा था, ये बहुत कठिन और ऊंची थी, इसे तोड़ने के लिए हमें 50 मजबूत परतें लगानी पड़ीं और हम सफल रहे,’ एकनाथ शिंदे ने आगे कहा- ‘शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे चाहते थे कि शिवसेना पार्टी का एक कार्यकर्ता बने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, वहीं दिवंगत आनंद दीघे चाहते थे कि ठाणे से एक शिवसेना कार्यकर्ता प्राप्त करे ये शीर्ष पद, दिघे की इच्छा अब हो गई है पूरी’

शिंदे का उद्धव पर बड़ा तंज
शिंदे का उद्धव पर बड़ा तंज

Leave a Reply