ये जीजाजी जीजाजी चिलायेंगे, तुम इनके बलात्कारी जीजा की याद दिलाना- राजद नेताओं से बोली रोहिणी

बीजेपी के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन को नहीं मिली रेप केस में राहत, SC ने भी नहीं लगाई HC के आदेश पर रोक, तुरंत सुनवाई से किया इंकार, तो लालू की बेटी ने खोला मीडिया और हुसैन के खिलाफ मोर्चा, कहा- शाहनवाज पर खामोशी इसलिए क्योंकि गोदी मीडिया को इनकी खूनी होली, बलात्कार जैसे दाग लगते हैं अच्छे, बीजेपी के बलात्कारी पूर्व मंत्री की जो कहानी निकला वो तो बाबा राम रहीम आसाराम से भी दो कदम आगे निकला

रोहिणी के निशाने पर बीजेपी
रोहिणी के निशाने पर बीजेपी

Politalks.News/Bihar. बिहार सरकार में मंत्री रहे और बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को राहत प्रदान करने से इन्कार कर दिया, यही नहीं अदालत ने पुलिस को दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तीन माह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए. जिसके बाद हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली उच्च न्यायालय के इस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और इस मामले में तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया. अब इस मामले को लेकर राजद नेता एवं तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या ने मोर्चा खोल दिया है. रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए शाहनवाज हुसैन के साथ साथ मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘शाहनवाज हुसैन पर खामोशी इसलिए है कि गोदी मीडिया को इनके खूनी होली, बलात्कार, दंगा जैसे दाग अच्छे लगते हैं.’ यही नहीं रोहिणी आचार्य ने गुजरात बिलकिस बानो मामले के साथ ही ट्वीटर पर वायरल हो रही राजद नेताओं की फोटो को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इतना शातिर है भाजपा का पूर्व उद्योग मंत्री की नशा की गोली खिलाकर महिला की अस्मत लूटता है. ऐसा है भाजपा का संस्कार. बीजेपी के बलात्कारी पूर्व मंत्री की जो कहानी निकला वो तो बाबा राम रहीम आसाराम से भी दो कदम आगे निकला. बीजेपी में ऐसे-ऐसे पापी दुराचारी हैं, अबला की अस्मत लूटकर खुद को बोले हम ब्रह्मचारी हैं. महिला को नशे की गोली खिलाकर लाज लूटा करता था….जंगलराज की दुहाई जो दिया करता था.’ वहीं बिहार के दिग्गज नेता सुशिल मोदी का जिक्र करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि, ‘जागो जागो सुशील मोदी जनता तुम्हें जगाने आई है तुम्हारे पूर्व मंत्री के दुराचार के अत्याचार की कथा सुनाने आई है.’ रोहिणी आचार्य यही नहीं रुकी उन्होंने आगे भी एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बीजेपी और शाहनवाज हुसैन पर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: शिवपाल का बधाई संदेश बना चर्चा का विषय, ‘कंस’ किसको कहा समझ आया लेकिन कौन होगा ‘कृष्ण’?

रोहिणी आचार्य ने अपने अगले ट्वीट में मीडिया और शाहनवाज हुसैन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘शाहनवाज हुसैन पर खामोशी इसलिए है कि गोदी मीडिया को इनके खूनी होली, बलात्कार, दंगा जैसे दाग अच्छे लगते हैं.’ वहीं बीजेपी से सवाल पूछते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि, ‘संस्कारी शाहनवाज़ जीजा पे चुपी क्यों भाई ?’ वहीं पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की एक बैठक में बहन मीसा भारती के पति के शामिल होने की फ़ोटो को लेकर मचे बवाल पर राजद नेताओं से अपील करते हुए रोहिणी ने अपने अगले ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘संस्कारी काम करता था ,नशीला प्रदार्थ देकर, संस्कारी बलात्कार किया करता था तुम्हारा संस्कारी जीजा.. है जवाब या ये भी अब्बा जब्बा डब्बा हो गया. ये जीजा जी जीजा जी चिलायेंगे, तुम इनके संस्कारी बलात्कारी जीजा की याद दिलाना.’ इसके साथ ही गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो के साथ रेप के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे अपराधियों को 15 अगस्त को मिली आजादी को लेकर भी रोहिणी आचार्य ने निशाना साधा.

यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर आई ‘आप’, टाइमिंग को लेकर भी मचा बवाल

रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘देख तेरे गुजरात की हालत क्या हो गई भगवान, बलात्कारी को संस्कारी बताकर इंसानियत को शर्मसार करता माफ़ीवीरों की संतान.’ आपको बता दें बिहार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बैठक में मीसा भारती के पति के शामिल होने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान जारी है तो वहीं रोहिणी आचार्य ने भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की मीटिंग लेते हुए कि एक फोटो शेयर की जिसमें अश्विनी चौबे के बेटे भी बैठे हुए साफ़ दिखाई दे रहे हैं. इस मामले को लेकर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अरे ये तो वही संस्कारी पिता चौबे का तलवार भाँज बेटा है. मंत्री पिता का बेटा मीटिंग में संस्कारी तलवार बाटने आया होगा. इसपे किसी गोदी मीडिया या भाजपा को दिक़्क़त नहीं होगी. इनके लिए सात खून माफ़ है.’

Leave a Reply