हम निजी डॉक्टर्स को हर तरह से सपोर्ट करने को है तैयार- बोले गहलोत

gehlot on doctors
gehlot on doctors

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की आंदोलनरत चिकित्सकों से हड़ताल समाप्त करने की अपील, बीते 14 दिन से राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ हड़ताल कर रहे चिकित्सकों से सीएम गहलोत ने की हड़ताल समाप्त करने की अपील, कहा- निजी चिकित्सकों का यह तरीका है गलत, प्रदेशवासियों में फैल रहा है आक्रोश, डॉक्टरों को कहा जाता है धरती का भगवान, मरीज हो रहे है परेशान, मरीजों को नहीं मिल पा रहा है इलाज, हम निजी हॉस्पिटल वालों को हर तरह से सपोर्ट करने को है तैयार, यदि प्रक्रिया में हो रही है तकलीफ तो उसे कर देंगे ठीक, अभी तो विधेयक का नोटिफिकेशन भी नहीं हुआ है जारी, इसके नियम-कायदे बनेंगे, नियम-कायदे में कर देंगे ठीक, डॉक्टर्स की सुविधाएं डाल देंगे, डॉक्टर्स को समाप्त करनी चाहिए हड़ताल

Google search engine