मणिपुर और बिहार उपचुनाव में जमकर हुई वोटिंग, मणिपुर की चार सीटों पर 91.54 फीसदी मतदान, बिहार की इकलौती वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 56.02 प्रतिशत वोटिंग, मणिपुर की लिलोंग सीट पर 93.29 फीसदी, वांगोई पर 91.19 प्रतिशत, सैतू पर 90.88 फीसदी और वांगजिंग तेंठा पर 90.86 प्रतिशत दर्ज हुआ मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे