बिहार चुनाव का अंतिम चरण समाप्त, 56.02 फीसदी मतदान, टूटा पिछले चुनावों का रिकॉर्ड

1204 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद, 15 जिलों की 78 सीटों पर हुआ मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे, अधिक वोटिंग से बिगड़ सकते हैं सभी समीकरण

Bihar Election 2020 Final Voting Result
Bihar Election 2020 Final Voting Result

Politalks.News/Bihar. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. 15 जिलों की 78 सीटों पर हुई वोटिंग में अंतिम समाचार मिलने तक 56.02 फीसदी मतदान हुआ है. पहले चरण में 55 फीसदी और दूसरे चरण में 54.05 प्रतिशत वोट पड़े थे. इसके साथ ही चुनावों में खड़े 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है. इस चरण में 1094 पुरुष व 110 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. तीनों चरणों के मतों की गणना 10 नवंबर को होगी और इसी दिन नतीजें घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे अधिक मतदान कस्बा विस सीट पर हुआ है. यहां 68.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे कम 48.2 प्रतिशत वोटिंग बेनीपत्ती विस सीट पर हुआ है. एक दो सीटों को छोड़ दिया जाए तो करीब करीब सभी सीटों पर 50 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज हुआ है. 13 विस सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 78 सीटों के लिए 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 1 करोड़ 23 लाख 25 हजार 780 पुरुष व 1 करोड़ 12 हजार 5 हजार 378 महिला एवं 894 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. थर्ड फेस में 22 हजार 19 सर्विस मतदाता भी वोट देंगे. नए वोटर्स की संख्या 6 लाख 61 हजार 516 हैं जिन्होंने पहली बार मतदान किया है. मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र सहरसा और सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र हायाघाट है. इस चरण में सबसे अधिक 31 उम्मीदवार गायघाट में हैं जबकि सबसे कम 9-9 उम्मीदवार चार विधानसभा क्षेत्रों त्रिवेणीगंज, जोकिहाट, बहादुरगंज व ढाका में हैं.

बिहार चुनाव के अंतिम चरण में एनडीए की ओर से जदयू सबसे अधिक 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी ने 35 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. वीआइपी पांच और हिंदूस्तान आवाम मोर्चा एक सीट पर ताल ठोक रही है. अंतिम चरण में 46 सीटों पर राजद के उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जबकि 25 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. महागठबंधन के सहयोगियों में सीपीआई (माले) पांच और सीपीआई ने दो सीटें पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. पप्पू यादव, चिराग पासवान और असदुद्दीन ओवैसी की सारी उम्मीदें भी इस चरण से हैं. ओवैसी ने आखिरी चरण में दो दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में बिहार का फाइनल चरण की सियासी लड़ाई काफी रोचक होती नजर आ रही है.

इन सीटों पर हुआ मतदान

अंतिम फेस में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर सहित 15 जिलों की निम्न सीटों पर मतदान हुआ है…

वाल्मीकिनगर, रामनगर (सु.), नरकटियागंज, रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा (एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहा (एससी), सकरा (एससी), बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार, सुरसंड, बाजपट्‌टी और हरलाखी.

बेनीपट्‌टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, वायसी, कसबा, बनमनखी (एससी), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन.

Leave a Reply