बिहार में अबकी बार महागठबंधन सरकार – बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे सामने, पॉलिटॉक्स के सर्वे के अनुसार बिहार में बन रही महागठबंधन सरकार, महागठबंधन को मिल रही 115-135 सीट, एनडीए को मिल रही 80-100 सीट, थर्ड फ्रंट को लगभग 10 सीटें तो वहीं लोजपा को मिलने जा रही हैं 2 से 3 सीट, बिहार में तीसरे चरण के चुनाव में हुआ सबसे ज्यादा 57.02% मतदान, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी बिहारियों की नीतीश से उपजी नाराजगी बनी हार का बड़ा कारण, दूसरे नम्बर पर बेरोजगारी रहा चुनाव का बड़ा मुद्दा तो विकास रहा तीसरा चुनावी मुद्दा, बिहार में 15 साल से है नीतीश का राज, जिसमें 10 साल से बीजेपी के साथ मिलकर चलाई सरकार, ऐसे में जागरूक वोटर्स का एनडीए के प्रमुख मुद्दे विकास को लेकर एक ही जवाब, जब 15 साल में ही नहीं किया कोई विकास जैसा कि एनडीए कर रहा है वादा की अबकी बार होगा विकास, तो जब 15 साल में ही नहीं हुआ विकास, तो अब कौनसा नया विकास करेंगे मोदी-नीतीश सरकार

Img 20201107 Wa0151
Img 20201107 Wa0151

Leave a Reply