7f94f2e3 9e7c 446d bcd5 baa341cb5151
7f94f2e3 9e7c 446d bcd5 baa341cb5151

लोकतंत्र के महापर्व का चौथा चरण आज, लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए 10 राज्यों की 96 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, शाम 6 बजे तक होगा मतदान, आज 96 सीटों पर 1717 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद, चौथे चरण में मोदी सरकार के मंत्रियों से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज राजनेताओं की सीटों पर भी हो रहा मतदान, जिसके चलते यह चरण माना जा रहा है काफी अहम, इस चरण की 96 सीटों में मोदी सरकार के 5 बड़े मंत्रियों से लेकर एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता सहित कई दिग्गज राजनेताओं की किस्मत है दांव पर, इस चरण में आज इन राज्यों की इतनी सीटों पर हो रहा है मतदान

– अरुणाचल प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर
– बिहार की 5 सीटों पर
– झारखंड की चार पर
– मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर
– महाराष्ट्र की 11 सीटों पर
– उड़ीसा की चार सीटों पर
– तेलंगाना की 17 की 17 सीटों पर
– उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर
– वेस्ट बंगाल की 8 सीटों पर
– जम्मू और कश्मीर की एक सीट पर

Leave a Reply