Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबर'आप मानसिक संतुलन खो चुके' शिवराज सिंह का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार

‘आप मानसिक संतुलन खो चुके’ शिवराज सिंह का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार

दिल्ली की शराब नीति मामले में 39 दिन जेल में बंद रहकर बाहर निकले हैं अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी पर कर रहे हैं करारा वार, हाल में शिवराज सिंह को लेकर भी दिया था बयान

Google search engineGoogle search engine

Shivrajsingh Chouhan on kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही उन पर आरोपों का वार-पलटवार का दौर तेज हो चला है. हाल में आम आदमी पार्टी के मुखिया ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए एक बयान दिया. इसका पलटवार करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में जाने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि वे अभी बेल पर हैं और केवल चुनाव तक के लिए हैं. केजरीवाल जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करने की बात करके राजनीति में आए थे, वो खुद भ्रष्टाचार में घिर गए अब वो अपने दिमाग को संतुलित रखें.

यह भी पढ़ें: अमित शाह को PM बनाने के लिए मोदी मांग रहे है वोट- अरविंद केजरीवाल

शिवराज सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने शिवराज सिंह की राजनीति खत्म कर दी है. पलटवार में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हम देश की सेवा, जनता की भलाई और विकास के लिए राजनीति करते हैं. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का महाआंदोलन अभियान है. जिसके हम सब कार्यकर्ता हैं. पार्टी हमें जो काम देती है उसे पूरी प्रामाणिकता, मेहनत और ईमानदारी से हम करते हैं.’

पार्टी कार्यालय में दिया था बयान

इससे पहले जेल से बाहर आने के बाद आप सुप्रीमो ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बीजेपी एवं पीएम नरेंद्र मोदी पर पार्टी के कई नेताओं को साइड लाइन करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने पूरी सरकार बनाई, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज सिंह की राजनीति खत्म कर दी. इन्होंने बीजेपी का एक नेता नहीं छोड़ा. आडवाणी जी की राजनीति खत्म कर दी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, डॉ. रमन सिंह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और वसुंधरा राजे की राजनीति खत्म कर दी.

दो महीने में यूपी का सीएम भी बदलेंगे

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने कई नेताओं की राजनीति खत्म कर दी है. अब अगला किसका नंबर है. अगला नंबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का है. केजरीवाल ने कहा कि अगर यह चुनाव जीत गए तो मुझसे लिखवा लो 2 महीने के अंदर उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे. योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करेंगे, उनको भी निपटा देंगे. यही तानाशाही है. वन नेशन-वन लीडर यही ये चाहते हैं इस देश में.. एक ही तानाशाह रहेगा. केजरीवाल ने ये भी कहा कि पीएम मोदी वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img