Arvind Kejriwal Big Statement: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन जेल से जमानत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे आज उन्हें अपनी पार्टी में ले रहे हैं. भाजपा में शामिल होते ही सारे केस हटा दिए जाते हैं. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए जेल भेजने का षड्यंत्र रचते है और मोदी कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष मैं कर रहा हूं. मैने अपने पार्टी के नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा है. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि 4 जून को देश में मोदी नहीं इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहे है. इन्हें 200 से 230 सीट मिलेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी को खत्म करने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक साल के अंदर हमारी पार्टी के चार टॉप नेताओं को जेल में भेजा है. देश में बड़ी-बड़ी पार्टियों के अगर चार नेता जेल में चल जाए तो पार्टी खत्म हो जाती है. आम आदमी पार्टी एक सोच है. इसको जितना खत्म करना चाहेंगे, उतनी बढ़ती जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी से जो मिलने जाता है वह बताता है कि उनसे 10 से 15 मिनट आम आदमी पार्टी की बात की जाती है. उन्हें कहा जाता है कि भविष्य आम आदमी पार्टी का है. इसलिए वह इस पार्टी को कुचलना चाहते हैं. यह तानाशाही है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने आम आदमी पार्टी को कुचलना में कोई कसर नहीं छोड़ी है. देश के इतिहास में 75 साल में किसी पार्टी को इतना प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना इन्होंने आम आदमी पार्टी को प्रताड़ित किया है. मुझे इन्होंने जेल भेजा, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं. देश के सबसे बड़े चोर उचक्कों को इन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, उन्हें कहीं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या मंत्री बना देते हैं. कुछ ही दिनों बाद उनके ऊपर लगाए गए सभी मामले हटा देते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी की सांसें हो रहीं ऊपर-नीचे, कहीं ये तो असली वजह नहीं!
केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाह रहा हूं. भ्रष्टाचार के खिलाफ असली लड़ाई में लड़ रहा हूं. मैंने अपने मंत्री को जेल भेज दिया था. पंजाब में मेरे मंत्री को जेल में भेजा. यह भ्रष्टाचार की लड़ाई होती है. केजरीवाल को जेल भेजके उन्होंने देश को मैसेज किया है कि मैं अगर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं तो मैं किसी को भी गिरफ्तार कर सकता हूं.
केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले 2 महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदलेंगे. यह देश में तानाशाही करना चाहते हैं. यह चाहते हैं हम अकेले तानाशाही करें. इस देश में पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब जब तानाशाही की गई, तब तब जनता ने तानाशाह का तख्ता पलट पलट कर दिया है. मैं इस तानाशाह के खिलाफ पूरे तन मन से संघर्ष कर रहा हूं. देश के 140 करोड लोगों का साथ चाहता हूं. यह मेरे अकेले करने से नहीं होगा. मैं आज 140 करोड लोगों से भीख मांग रहा हूं. मेरे देश को बचा लो. इस तानाशाही से मेरे देश को बचा लो.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं इस तानाशाही को रोकने के लिए पूरे देश भर में घूमूंगा. मुझे सुप्रीम कोर्ट में 21 दिन दिए हैं. मेरे देश के लिए मेरा सब कुछ कुर्बान है. मेरे देश को बचाने के लिए मैं पूरे देश में जाऊंगा. यह लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. मैं बीजेपी से पूछता हूं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. मोदी जी नहीं होंगे, मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. मोदी जी ने खुद ने बीजेपी में 2014 में रुल बनाया था. 75 साल के होते ही रिटायर कर दिया जाएगा. सबसे पहले आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. अब मोदी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं, तो मैं यह बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपके प्रधानमंत्री कौन होने वाले हैं, उनकी सरकार बनी तो पहले योगी को निपटाएंगे फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे. वह भी अपने लिए नहीं अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. यह मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा. क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे. जो लोग बीजेपी को वोट देने जा रहे हैं वह यह सोचकर जाना कि वह मोदी को नहीं अमित शाह को वोट दे रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने बहुत सारे लोगों से बात की है. मेरा आकलन है कि 4 जून को उनकी सरकार नहीं बन रही है, देश के सभी राज्यों में इनकी सीट कम हो रही है. इनकी सीट कहीं नहीं बढ़ रही है. इनकी 220 से 230 से ज्यादा सीट नहीं आ रही है. केंद्र में मोदी की सरकार नहीं, इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. आम आदमी उसका हिस्सा होगी और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं जब जेल में बंद था तब कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का मुद्दा उठाया. मैं किसी पद का मोहताज नहीं हूं. मैंने इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी में 10 साल तक सेवा की है. मैं जब पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब 49 दिनों में मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लात मार दी थी. मेरे लिए मुख्यमंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है. देश के किसी भी राज्य में इतने भारी बहुमत से कोई सरकार नहीं बनी है. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में अगले 20 साल तक कोई नहीं हरा सकता है. इसलिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए मुझे जेल भेजने का षड्यंत्र रचा गया. मैंने इनके खिलाफ संघर्ष किया है. केजरीवाल को सीएम पद की कोई लालसा नहीं है.