राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को लेकर उनके पूर्व ओएसडी लोकेश ने फिर साधा निशाना, लोकेश शर्मा ने बीते कुछ दिनों से लगातार अशोक गहलोत पर साध रहे हैं निशाना, आज लोकेश शर्मा ने एक और खुलासा करते हुए ट्विटर पर लिखा- बेशर्मी की हद है…!! राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर खुद को क्लीन चिट देते हुए अशोक गहलोत जी ने BJP के झूठे प्रोपेगेंडा और इलेक्टोरल बॉन्ड को बता दिया ज़िम्मेदार, उन्होंने आगे कहा- फिर कहां गया रोज गिनाए जाने वाला अनुभवसरकारी खजाने को खाली कर चलाई गयी भारी भरकम योजनाएं सारी जादूगरी, रणनीति, कथित कुशल प्रबंधन, 25 सितम्बर को आलाकमान की अवमानना के बाद पूरी मनमानी के साथ एकतरफ़ा निर्णय लेते हुए सरकार रिपीट करने का दावा और पूरी तरह डिजाइन्ड खुद के चेहरे पर एकतरफ़ा कैम्पेन ?खुद के चेहरे पर चुनाव लड़ा, फिर भी जिम्मेदार बीजेपी का झूठा प्रोपेगेंडा ? मतलब पूरे सरकारी संसाधनों के जमकर दुरूपयोग के बाद भी झूठे प्रोपेगेंडा को झूठा साबित नहीं कर पाए? फिर 40 साल से क्या ख़ाक राजनीति की प्रदेश में? शर्मा ने आगे लिखा- अपने आप को राजस्थान का गांधी, जननायक और जादूगर तक कहलवा लिया फिर भी वही ढाक के तीन पात! हमेशा की तरह मुख्यमंत्री रहते हुए हार का ठीकरा प्रोपेगेंडा के नाम, जबकि सब जानते हैं अपनी हठधर्मिता के चलते मनमानी नहीं की होती और तमाम फ़ीडबैक्स के मद्देनज़र चेहरे बदलते और समय पर सही फ़ैसले लेते तो आज प्रदेश में कांग्रेस की होती सरकार, प्रदेश अध्यक्ष को बेवकूफ़ और प्रभारी को मुख्यमंत्री निवास में डिनर का भूखा और राजनीति नहीं समझने वाला व्यक्ति बोलते हुए मनमानी कर अपने निर्णय थोपे थे तो हार की जिम्मेदारी तो खुद लो