राजस्थान: प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजसमंद सांसद दीया कुमारी को पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने दिया शायराना अंदाज में जवाब, सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री गायब, राज्य सरकार के मंत्री गायब, विधायक आधे गायब, कोरोना स्थितियां गंभीर, राज्य की सीमाएं सील, बताओ राज्य की 8 करोड़ जनता किसके भरोसे?, जवाब में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा- माना कि आपकी तारीफ के काबिल नहीं हूं मैं, आप मेरे शौक तो देखो, थोड़ा इंतजार तो करो!!

Img 20200714 001122
Img 20200714 001122

Leave a Reply