राजस्थान से फिर आई बड़ी सियासी खबर: राजनीतिक घमासान और बाड़ाबंदी के बीच पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह हुए ऑफिशली एक्टिव, अपने विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश, ट्वीट कर बताया- मैंने अभी अपने दो विभाग देवस्थान और पर्यटन के अधिकारियों से की है बात, उन्हें निर्देश दिया कि कार्यालय में हमेशा की तरह काम होना चाहिए, कोई भी काम नहीं चाहिए रुकना, अपने सलाहकारों को भी दिए समय पर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश, अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंकित खंडेलवाल से कहा- मुझे रोजाना की तरह शाम 6 बजे चाहिए निर्वाचन क्षेत्र की रिपोर्ट, क्या आप नए एसडीएम से मिले हैं? चंबल का काम इतना धीमा क्यों चल रहा है?

Yir0dsbw 400x400
Yir0dsbw 400x400

Leave a Reply