राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: पायलट समर्थक विधायकों का वीडियो हुआ जारी, प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर एक्टिव हुआ सचिन पायलट का मीडिया ग्रुप, पायलट के मीडिया सलाहकार लोकेंद्र सिंह ने मीडिया ग्रुप में डाला 10 सैकिंड का वीडियो, इस वीडियो में दिख रहे है करीब 17-18 विधायक, मानेसर की एक होटल के गार्डन में बैठे दिख रहे हैं सभी विधायक, हालांकि इस वीडियो में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की नहीं हो पा रही पहचान, बीती रात भी इसी ग्रुप पर पायलट के मीडिया सलाहकार लोकेंद्र सिंह ने डाला था मैसेज, कहा था गहलोत सरकार है अल्पमत में, पायलट के पास है 30 विधायकों का समर्थन

Screenshot 20200713 224006
Screenshot 20200713 224006

Leave a Reply