झंडे और लाउड स्पीकर को लेकर जोधपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प, CM गहलोत ने की शांति बनाए रखने की अपील: राजस्थान के जोधपुर से जुड़ी बड़ी खबर, सोमवार देर रात दो समुदायों के बीच झड़प के बाद हुआ तनाव पैदा, जालोरी बाग में एक चौक पर धार्मिक झंडे फहराने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद जिले में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक कर दी गई है ठप, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील, सोमवार रात को हुई इस झड़प को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर लिखा– ‘जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण, प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के दिए हैं निर्देश, जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से करता हूं मार्मिक अपील कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में करें सहयोग’

img 20220503 wa0023
img 20220503 wa0023

Leave a Reply