विनेश फोगाट ने PM मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री की चुप्पी से हूं आहत

vinesh phogat
vinesh phogat

पहलवान विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान साथ ही किए बड़े दावे, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने PM मोदी को लेकर कहा- मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं, वही अनुराग ठाकुर को लेकर विनेश फोगाट ने कहा- जब पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से कर रहे थे बात तो वे व्यस्त थे फोन पर, उन्हें मेरी चिंताएं सुनने में नहीं थी कोई दिलचस्पी, दरअसल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले की थी पहलवानों से बात, जिसमें उन्होंने भरोसा दिया था कि 15 जून को केस की पेश होगी चार्जशीट, 30 जून तक WFI के करा लिए जाएंगे चुनाव, विनेश फोगाट ने आगे कहा- अब हम चार्जशीट का कर रहे हैं इंतजार, अगर बृजभूषण पर नहीं होती ठोस कार्रवाई तो इसी रात को मीटिंग कर अगले दिन के आंदोलन का फैसला कर दिया जाएगा, अगर सरकार ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू नहीं करने दिया, तो रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर शुरू किया जाएगा आंदोलन

Google search engine