राजस्थान में चुनावी वर्ष के चलते शुरू हुआ “रैली-सभाओं” का दौर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बोल रही सरकार पर हल्ला, प्रदेश में बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल रही है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, नागौर के मेड़ता में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बोलेंगे बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला, सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा- आज नागौर आवास से रियां बड़ी के लिए करूँगा प्रस्थान, आप भी अधिक से अधिक संख्या में आज मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में स्थित रियां बड़ी कस्बे में RLP का बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन में लेवे भाग, दरअसल इस महीने RLP विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश में करेगी आठ बड़ी सभा ओर रैली