राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान, मैडम राजे ने CM गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को लेकर कसा तंज, वसुंधरा राजे ने कहा- एक समय था जब पिता के आदेश पर भगवान राम सिंहासन छोड़ कर गए 14 वर्ष तक वनवास, मैडम राजे ने आगे कहा- भरत को सिंहासन पर बैठाने की भी हुई तैयारी, लेकिन उन्होंने त्याग की मिसाल की पेश, बड़े भाई राम की चरण पादुकाओं को सिंहासन पर रख कर ही चलाया शासन, लेकिन खुद रहे सिंहासन से दूर, मैडम राजे ने कहा- उस समय दोनो भाइयों का त्याग देखिए और आज दोनों में (सीएम गहलोत और पायलट) सिंहासन के लिए किस तरह हो रहा है संघर्ष, एक दूसरे के ऊपर चलाये जा रहें हैं तीर, अब मैडम राजे के इस बयान की हो रही है चर्चा, बता दें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ऋषिकेश में संत चिदानंद जी सरस्वती द्वारा आयोजित राम कथा में बोल रही थी