राजस्थान में चल रही ईडी की छापेमारी पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बांसवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत में कहा- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सभी एजेंसियों का बीजेपी कर रही है गलत इस्तेमाल, बीजेपी के लोगों द्वारा एजेंसियों को भेजा जाता है धमकाकर, लिस्ट देकर भेजा जाता है, यह है गलत, ईडी-सीबीआई हमारे देश की है प्रमुख एजेंसी, बेईमान लोगों व भ्रष्टाचारियों को यह पकड़े तो हम करेंगे इनका दिल से स्वागत, लेकिन बीजेपी के नेता इन एजेंसियों को भेजते है जबरदस्ती, चुनाव जीतने के लिए बीजेपी नेता एजेंसियों के माध्यम से सरकारों को करते है तंग, इनकी कार्रवाई से कई बार मारे जाते है बेकसूर लोग, हमारी सरकार पर आए राजनीतिक संकट के समय मे भी मारे गए थे एक साथ कई जगह छापे, यह तरीका नहीं है उचित, अब वक्त आ गया है एजेंसियों को मना कर देना चाहिए की हम गलत तरीके से किसी के घर में नहीं घुसेंगे