चांदना पर जूता उछालने वाले आरोपियों के बचाव में उतरे विजय बैंसला बोले- किसी के बहकावे में आकर…: पुष्कर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन के दौरान मंत्री अशोक चांदना पर जूता उछालने वाले आरोपियों के बचाव में उतरे विजय बैंसला, नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग को लेकर आज गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार से की मुलाकात, बैंसला ने कहा- किसी की गलती की सजा नहीं मिलनी चाहिए किसी अन्य को, अस्थि विसर्जन के दौरान जिन युवाओं ने हुड़दंग की वह आ गए थे किसी के बहकावे में, नौकरी की तैयारी कर रहे इन युवाओं पर अगर दर्ज हो जाता है मुकदमा, तो उनका भविष्य हो सकता है खराब, युवाओं ने किसके बहकावे में आकर जूता फेंका यह तो वही बता सकते हैं या फिर जिन्होंने उन्हें बहकाया, लेकिन हमारा उद्देश्य सिर्फ यह है कि बच्चों का भविष्य नहीं हो खराब, कुछ लोग उकसा देते हैं, लेकिन युवाओं को इसका रखना चाहिए ध्यान कि किसी के कहने पर नहीं आएं आवेश में