उदयपुर पहुंची मैडम राजे ने मृतक कन्हैया लाल के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, लोगों में दिखा क्रेज: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार देर शाम पहुंची उदयपुर, उदयपुर में हुए जजघन्य हत्याकांड में मृतक कन्हैया लाल के निवास पहुंची मैडम राजे, शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर मैडम राजे ने बंधाया ढांढस, इस दौरान मृतक कन्हैया लाल के परिजनों ने पूरी घटना से अवगत कराया पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को, मृतक कन्हैयालाल की पत्नी व बच्चों के साथ ही गली में मौजूद अन्य महिलाओं से भी मिलीं मैडम राजे, इस दौरान पहले एयरपोर्ट पर फिर रास्तेभर मैडम को देखने का लोगों में दिखा क्रेज, 28 जून को दिनदहाड़े सरेआम गला काटकर कर दी गई थी टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या, मामले में पुलिस ने वारदात के कुछ घण्टों बाद ही मुख्य दो आरोपियों को कर लिया था गिरफ्तार, हालांकि इस मामले में इसके बाद आरोपियों का साथ देने वाले दो और लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार, मामले में NIA केस दर्ज जुटी है तफ्तीश में जबकि आरोपी भेजे गए हैं रिमांड पर

img 20220704 wa0136
img 20220704 wa0136

Leave a Reply