यूपी लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद एक्शन में अखिलेश, पार्टी की सभी इकाइयों को किया भंग: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी खबर, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राज्य की कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से कर दिया है भंग, अब पार्टी की सारी इकाइयों का नए सिरे से किया जाएगा गठन, समाजवादी पार्टी का बदलाव 2 साल बाद 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए हो जाता है अहम, बता दें हाल ही में हुए आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को करना पड़ा था शिकस्त का सामना, जिसके बाद अखिलेश ने पार्टी की सभी इकाइयों को भंग करने में नहीं किया जरा भी संकोच, सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर अखिलेश यादव ने सारी इकाइयों को भंग करने का आदेश कर दिया जारी, समाजवादी पार्टी के हैं कुल 17 प्रकोष्ठ, राज्य स्तर पर अध्यक्ष के अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष और होते हैं 12 सचिव, कुल पदाधिकारियों की संख्या होती है 51, जिले और उसके नीचे के स्तर पर अध्यक्ष सहित कुल 31 सदस्य होते हैं प्रकोष्ठ में शामिल

एक्शन में अखिलेश
एक्शन में अखिलेश

Leave a Reply