‘पूनियां भगाओ..’ विज्ञापन पर मैडम राजे ने जताई नाराजगी, कहा- जिसने भी किया उसके खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: अजमेर पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर दिए गए एक विज्ञापन से गरमाई सियासत, मैडम राजे के समर्थन में दिए विज्ञापन में ‘पूनिया भगाओ-भाजपा बचाओ’ के साथ वसुंधरा राजे को राजस्थान भाजपा का सर्वेसर्वा नेता घोषित करने और फ्री हैंड देने की कि गई है मांग, अजमेर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष गणेश चौधरी की ओर से जारी किया गया है यह विज्ञापन, वहीं पूनिया के खिलाफ छपे विज्ञापन से मैडम राजे कैंप ने किसी भी तरह का कोई संबंध होने से किया साफ इनकार, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस तरह के विज्ञापन पर जताई नाराजगी, कहा- ‘मेरी जानकारी में नहीं था, लेकिन जिसने भी ऐसा किया है, उसके खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई’, वहीं राजे समर्थक नेताओं ने कहा- यह है मैडम की धार्मिक यात्रा के खिलाफ मुद्दा बनाने की कोशिश

img 20211127 wa0224
img 20211127 wa0224
Google search engine