Politalks.News/UttarPradesh. देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अब कुछ ही समय शेष बचा है. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. कांग्रेस (Congress) पार्टी भी अब आगामी चुनाव से पहले अपनी जमीन मजबूत करने में पूरी तरह जुट गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को बुंदेलखंड के महोबा (Mahoba) पहुंच एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तरह ही बुंदेली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की. प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री खुद 8000 करोड़ के विमान में चलते हैं लेकिन किसानों का कर्ज माफ़ नहीं करते.’ यही नहीं अपने संबोधन के दौरान प्रियंका गांधी ने भाजपा (BJP) नेताओं द्वारा पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों पोस्टर्स में अलग-अलग जगहों के झूठे विकास कार्यों की फोटो लगाए जाने को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.
बुंदेलखंड के सब भैया बहनन को राम राम
आपको बता दें, शनिवार को कांग्रेस महासचिव और उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड के महोबा से ‘प्रतिज्ञा रैली’ की शुरुआत की.इस दौरान उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रवेक्षक बनाये गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी प्रियंका गांधी के साथ मौजूद रहे. महोबा में प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन कि शुरुआत बुंदेली भाषा में कि और कहा, ‘बुंदेलखंड के सब भैया बहनन को राम राम, सब मोड़ियन को बहुत बहुत प्यार! हमार बड़ भाग कि हमें बुंदेलखंड की महान धरती पर आबे को मौका मिलो.’
महोबा आकर मुझे खुशी के साथ साथ हुआ दुःख भी
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि महोबा वालों मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है लेकिन इसके साथ ही थोड़ा दुख भी है. दो सप्ताह पहले मैं ललितपुर गईं थी,जहां खाद के लिए लाइन में लगे दो किसानों की मौत और दो किसानों ने आत्महत्या कर ली थी. खाद के लिए जब हम सरकारी केंद्र में गए तो वह भी बंद पड़ा था. बीजेपी के राज में यहां खाद नहीं मिलती, सिंचाई के लिए पानी नहीं है, कुछ भी तो नहीं दिया इस सरकार ने. भाजपा की योगी सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है.’
प्रधानमंत्री खुद घूमते हैं 8000 हजार करोड़ के हवाईजहाज में और…
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर तंज कसाऔर बुंदेली कहावत ‘लबरा बड़ा की दौंदा‘ का जिक्र कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछा कि कौन बड़ा तो लोग हंस पड़े. बता दें, बीजेपी सरकार पर यह तंज प्रियंका ने झूठे विज्ञापनों की बात कहते हुए कसा. प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री अपने जिस जहाज से बुंदेलखंड आए थे, वह जहाज ही 8000 करोड़ का है. वे खुद जहाज में चलते हैं लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते.’
यह भी पढ़े: CM फेस को लेकर ‘मान’ के समर्थन में लगे नारे तो केजरीवाल बोले- मंत्री बनने का चक्कर छोड़ दो या पार्टी
भाजपा झूठे विज्ञापन देती है
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहेबीजेपी द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के पोस्टर्स को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘भाजपा झूठे विज्ञापन देती है, मोदी जी ने जेवर एयरपोर्ट का उदघाटन किया और उसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो लगाई कि जेवर का एयरपोर्ट बहुत बढ़िया हैं. लेकिन बाद में पता चला कि यह तो चीन की फोटो है और पीएम मोदी तो नोएडा में शिलान्यास करने गए थे. वे अपने विज्ञापनों में चीन के एयरपोर्ट की फोटो लगाते हैं और अमेरिका की फैक्टरियों की फोटो लगाते है. इन लोगों को कोई परवाह नहीं है कि सच्चाई बोलनी चाहिए. वो समझ रहे हैं कि चुनाव के मंच पर झूठे वचन दें और चुनाव के बाद आपको भूल जाएं.’
प्रियंका ने लिया सपा बसपा को आड़े हाथ
यही नहीं बीजेपी के साथ-साथ प्रियंका गांधी ने सपा बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘आपने भाजपा की नीयत पांच सालों में देख ली है और आपके साथ क्या हुआ ये आप अच्छे से जानते हैं. भाजपा की सरकार आपको लूट रही है. इससे पहले की सरकारों ने भी यही किया था सपा की सरकार ने आपको लूटा, और उसके बाद बसपा की सरकार आई तब भी आपको लूटा गया. लेकिन हम चाहते हैं कि प्रदेश में काम करने वाली सरकार आए. हमारी बहनें चाहें तो ये प्रदेश बदल जाएगा. इसके लिए आपको अपनी शक्ति को पहचानना पड़ेगा.’
यह भी पढ़े: ‘ममता-स्वामी’ की जुगलबंदी आने वाले चुनावों में खिला सकती है गुल! भाजपा के लिए बजी खतरे की घंटी
बीजेपी की रैलियों में लगाई जा रही है सरकारी बसें
वहीं कोरोना महामारीका जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ‘जब कोरोना आया तब लॉकडाउन में लोगों को पैदल चलाया. जब कांग्रेस ने आप लोगों की मदद करने के लिए बस भेजी तो उसे चलने नहीं दिया.’ प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ‘आज इनकी रैलियों में सरकारी बसें लगाई जा रही हैं जब लोग पैदल चल रहे थे तब इनकी बसें कहां थीं?’ प्रियंका गांधी ने इस दौरान कृषि से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री के मित्रों की आय प्रतिदिन 10 हजार करोड़ है और किसानों की आय 27 रुपये प्रतिदिन है, लेकिन ये आपके लिए कुछ नहीं कर रहे.’
सरकार बनने पर हम खरीदेंगे 2500 में धान
अपने संबोधन के दौरान चुनावी वादों का एलान करते हुए प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ‘प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर हम 2500 में धान खरीदेंगे और कोरोना के समय बिजली बिल भरने वालों का बकाया माफ किया जाएगा.’ प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘हमारी सरकार आएगी तो किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा, साथ ही आवारा पशुओं की जो समस्या है उसे भी दूर किया जाएगा. जिसके कारण रात रात भर हमारी माताओं बहनों को रात रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है. इससे उन्हें निजात दिलाने के लिए हम छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगे और उन्हें इससे मुक्ति दिलाएंगे.’
यह भी पढ़े: जितनी बढ़ी पीएम मोदी की दाढ़ी, उतने बढ़े पेट्रोल के दाम, अब छोटी हुई तो घट गए दाम- कमलनाथ
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ‘हमने नारा दिया है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, इसका मतलब है कि हम अपनी समस्याओं का निवारण खुद करेंगे. हम महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देंगे ताकि महिलाओं को ताकत मिले.’ प्रियंका ने कहा कि ‘महिलाओं के लिए हम खास प्रतिज्ञाएं करना चाहते हैं. छात्राओं को मोबाइल और स्कूटी दी जाएगी. महिलाओं को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. महिलाओं को बस यात्रा फ्री होगी.’ साथ ही प्रियंका गांधी ने मौजूद जनता से कहा कि ‘जो चुनाव जीते उससे जवाब मांगिए, अगर वह अपना वादा पूरा न करे तो उसे हराइए. अपनी शक्ति को पहचानिए. जवाब मांगिए.’