महामहिम के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी पर भड़कीं मैडम राजे, बताया लोकतांत्रिक पद्धति का अपमान, की ये मांग: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी के प्रदर्शन के दौरान महामहिम राष्ट्रपति को लेकर बोले गए विवादित बोल पर गरमाई सियासत, बीते रोज कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को बोल दिया था ‘राष्ट्रपत्नी’, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा, इसी को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज बीजेपी ने जमकर किया हंगामा, पहली बार सत्ताधारी दल के हंगामें के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को करना पड़ा स्थगित, अब इस मामले को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की कांग्रेस से माफी की मांग, कहा- ‘कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी जी ने राष्ट्रपति महोदया के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी कर भारत की लोकतांत्रिक पद्धति का किया है अपमान, सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही एक महिला नेत्री के खिलाफ इस अमर्यादित बोल के लिए देश से माफी मांगे कांग्रेस’
RELATED ARTICLES