PM मोदी के कार्यक्रम में अपने भाई माधव राव सिंधिया को याद कर भावुक हुई वसुंधरा राजे

vasundhara raje
vasundhara raje

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली देश के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन का किया नवीनीकरण व शिलान्यास, पीएम मोदी ने राजस्थान के झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन का भी किया शिलान्यास, इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हुई भावुक, वसुंधरा राजे अपने बड़े भाई स्वर्गीय माधव राव सिंधिया को याद कर हुई भावुक, वसुंधरा राजे ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा- दादा भले ही थे कांग्रेस में, लेकिन उन्होंने झालावाड़ में रेल का सपना साकार करने में मेरी की बड़ी मदद, पर अफ़सोस आज वे नहीं है हमारे बीच, वे होते तो झालावाड़ में रेल सेवा देखकर होते बहुत खुश, जब मैं पहली बार 1989 में आई थी झालावाड़, तब यहां नहीं थी रेल सेवा, मेरे भाई माधव राव सिंधिया रह चुके थे रेल मंत्री, मैंने उनसे इस बारे में की बात, तो वो हंसे और बोले कि यह यात्री बस चलाने जैसा नहीं है काम, इसमें लगता है काफी वक्त, इन सब बातों से इतर, भाई माधव राव ने मुझे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में की भरपूर मदद, दादा ने झालावाड़ में ट्रेन लाने के जो प्रयास किए, वो तब रंग लाए, जब वे नहीं रहे इस दुनिया में, काश वो होते तो कितना खुश होते

Google search engine