प्रागपुरा घायल दुष्कर्म पीड़िता से गहलोत ने की मुलाकात, भजनलाल सरकार लिया आड़े हाथ

gehlot on bhajanlal
gehlot on bhajanlal

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रागपुरा घायल दुष्कर्म पीड़िता से की मुलाकात, जयपुर के SMS अस्पताल में पीड़िता व पीड़ित परिवार से पूछी कुशलक्षेम, मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा- हमारी सरकार के समय स्थिति थी अच्छी, लेकिन राजस्थान को टार्गेट बनाकर हमें किया गया बदनाम, यह था गलत, हम पर लगे आरोप, हमने कर लिया बर्दाश्त, लेकिन नई सरकार की होनी चाहिए थी प्राथमिकता, कि जो आरोप उन्होंने लगाए थे हमारी सरकार पर, वैसी घटनाओं का दोहराव नई सरकार में ना हो, चेतावनी के बाद भी हो रही है ऐसी घटनाएं, मैनें आईजी को कहा है सही तरीके से जांच कराने के लिए, जिन लोगों ने बरती है लापरवाही, उन पर हो कार्रवाई, लापरवाही बरतने वालों को हो सजा, अगर युवती को दिल्ली या मुम्बई इलाज के लिए ले जाना पड़े, तो सरकार को करना चाहिए वह भी, डॉक्टर्स क्या कहते हैं, उस पर ही यह करता है निर्भर

Leave a Reply