Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़आर-पार के मूड में आए कुशवाहा ने बुलाई पार्टी की बैठक, नीतीश...

आर-पार के मूड में आए कुशवाहा ने बुलाई पार्टी की बैठक, नीतीश की RJD के साथ हुई डील का करेंगे खुलासा!

Google search engineGoogle search engine

जेडीयू में जारी घमासान के बीच अब आर पार की लड़ाई के मूड में आए उपेंद्र कुशवाहा ने बतौर संसदीय बोर्ड अध्यक्ष बुलाई दो दिवसीय पार्टी बैठक, आगामी 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में होगी पार्टी की यह बैठक, कुशवाहा ने जेडीयू के लेटर पैड पर अपने हस्ताक्षर से लिखा पत्र ट्विटर पर किया पोस्ट, जिसमें आरजेडी के साथ नीतीश कुमार की हुई डील का जिक्र करते हुए कहा कुशवाहा ने जेडीयू कार्यकर्ताओं को चर्चा के लिए बुलाया बैठक में, कुशवाहा ने ‘जेडीयू के कर्मठ, समर्पित एवं महत्वपूर्ण साथियों के नाम पत्र’ के माध्यम से कार्यकर्ताओं से 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में चर्चा में भाग लेने की अपील की, कुशवाहा ने अपने पत्र में कहा- आरजेडी की ओर से एक खास डील और जेडीयू का आरजेडी के साथ विलय की चर्चा ने न सिर्फ पार्टी के निष्ठावान नेताओं, कार्यकर्ताओं वरन आम जनमानस को भी रख दिया है झकझोर कर, ऐसी परिस्थिति में हम सबके समक्ष बनती जा रही है राजनीतिक शून्यता की स्थिति, आवश्यकता इस बात की है कि हम सब मिलकर उक्त विषय पर करें चर्चा, कुशवाहा ने अपने पत्र में दावा किया कि जेडीयू अपने आंतरिक कारणों से रोज होती जा रही है कमजोर, उनकी बातों की न सिर्फ की जा रही है अनदेखी, बल्कि उसकी व्याख्या भी की जा रही है गलत तरीके से, उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि अगर जेडीयू बिखर गई तो उन करोड़ों लोगों का क्या होगा?

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img