PoliTalks.news. राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन शुरु किया. कांग्रेस के देशव्यापी लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ आंदोलन के तहत आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता यूपी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय से सीधे राजभवन पहुंचे और सड़क पर बैठककर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. जब पुलिस ने टोका तो पुलिसकर्मियों और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसी दौरान पुलिस के अतिरिक्त दस्ते ने आकर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा. पुलिस ने प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. कई कार्यकर्ताओं को तो पुलिस ने जबरन उठाकर पुलिस वैन में डाला.
दरअसल, राजस्थान में सियासी उठापटक का आज 18वां दिन है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महामहीम राज्यपाल कलराज मिश्र से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन 4 दिन बाद भी वहां से कोई जवाब नहीं आया. आज सुबह गवर्नर ने उनकी संशोषित मांग की फाइल वापिस लौटा दी. इससे पहले शुक्रवार को सीएम गहलोत पूरी सरकार को लेकर राजभवन पहुंच गए और राज्यपाल से भेंट की. इस दौरान विधायकों ने राजभवन के गार्डन में बैठकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में राजभवन के बाहर नहीं होगा कांग्रेस का हल्ला बोल
शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री गहलोत ने उपर से आ रहे दबाव के चलते राज्यपाल कलराज मिश्र के सत्र न बुलाए जाने की बात कही. वहीं शनिवार को कांग्रेस के संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल ने एक आदेश जारी कर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए 27 जुलाई से राजस्थान को छोड़ देशभर में राजभवन पर प्रदर्शन करने को कहा.
इसी क्रम में कांग्रेस आज देशभर के राजभवनों पर प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया प्रदर्शन के लिए लखनऊ में थे. दोपहर करीब 12 बजे लल्लू व अन्य नेता गाड़ी से उतरकर राजभवन के सामने धरने पर बैठ गए.
यह देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला और सभी को सड़क से उठने को कहा. यहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोक झोंक भी हुई. इस दौरान केंद्र सरकार के ऊपर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी लगातार होती रही. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार और पीएल पुनिया को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: प्रजातंत्र का अपहरण दिल्ली दरबार की दासी बनाना चाहती हैं ताकतें, बहुमत की सरेआम हो रही है हत्या
पुलिस की सख्ती पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये सरकार लोकतंत्र की हत्या करनी चाहती है लेकिन बाबा साहब के संविधान से खिलवाड़ को सहन नहीं किया जाएगा.
बाबा साहब के संविधान से खिलवाड़
नहीं सहेंगे
नहीं सहेंगे pic.twitter.com/LonjFncEBA— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) July 27, 2020
उनके साथ कई कार्यकर्ता और नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. देश के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस नेताओं का राजभवन पर प्रदर्शन किया गया है.