केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में 3300 नए संक्रमित मामलों के साथ दो लोगों की हुई मौत: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी, शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 3300 नए मामले आए सामने तो 2 मरीजों की मौत भी हुई दर्ज, वहीं प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 10 हजार के पार, इसी बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, चौधरी ने अपने टि्वटर हैंडल पर खुद के संक्रमित होने की सूचना सार्वजनिक करते हुए कहा- ‘मुझे कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए, कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने अपने आप को कर लिया है क्वारंटाइन, साथ ही डॉक्टरों से मिली सलाह के अनुसार ले रहा हूं उपचार, मुझसे जो लोग मिले हैं वह भी अपने आप को कर लें आइसोलेट और करवाएं कोरोना की जांच’