Politalks.News/UttarPradesh. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए तारीखों का एलान अब कभी भी हो सकता है. इससे पहले सभी चुनावी राज्यों में राजनीतिक दल अपने अपने तरीकों से चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अन्य दलों को अगर देखें तो सभी की नजरें उत्तरप्रदेश पर आकर टिक चुकी है. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttarpradesh Assembly Election) में बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए बेक़रार है तो वहीं सपा भी पूरा दम भर रही है. इसी कड़ी में अयोध्या पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘बबुआ के सपने में आकर भगवान कृष्ण (Lord Krishna) कहते थे कि सत्ता पाते ही तुमने मेरी मथुरा में दंगे करवा दिए.’
आपको बता दें, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के सियासी दिग्गजों के बीच जुबानी जंग और भी तेज हो चली है. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शुरू हुई स्मार्टफोन योजना के तहत शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 हजार युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किये. इस दौरान सीएम योगी ने एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया और कहा कि, ‘आज कुछ लोगों को के सपनों में भगवान कृष्ण आते हैं, लेकिन भगवान कृष्ण उनसे ऐसे ही कहते होंगे कि कैसे नालायक लोग हैं, मेरी जन्मभूमि पर सरकार आते ही दंगे करवा दिए. ये वही लोग हैं जो मथुरा, कोसीकलां का दंगा और जवाहरबाग जैसा कांड करते थे.’
यह भी पढ़े: राम के बाद परशुराम पर सियासत! अखिलेश के बाद अब भाजपाईयों ने किया प्रतिमा का अनावरण
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘पहले की सरकारों में कोई भी नेता अयोध्या आकर भी नहीं देखता था लेकिन अब विपक्षी नेताओं को भी अयोध्या नजर आने लगी है. जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, आज वो लोग भी नई अयोध्या को देखने के लिए अपने को नहीं रोक पा रहे हैं.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘पिछली सरकारें दरिद्रता अराजकता की प्रतीक थीं, जो विखंडन करके जातीय संघर्ष और दंगे करवाने के कार्य करती थीं. आज 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ. जो लोग कहते थे राम मंदिर का फैसला होगा तो खून की नदियां बहेंगी, मैंने कहा कि एक मच्छर भी नहीं मरेगा.’
सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘इन्हें बहन बेटियों की चिंता नहीं थी, इनको आतंकियों की चिंता थी. इनकी सरकार आने पर पहला फैसला आतंकी मुकदमों को वापस लेने का कार्य होता था और हमने सरकार आने पर पहला फैसला अवैध बूचड़खानों को बंद करने का काम किया, बेटियों के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया, किसानों की कर्जमाफी का निर्णय लिया.’ इसी बीच सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनावी रण में उतर सकते हैं.’
यह भी पढ़े: सुरक्षा के नाम पर पीएम ने रचा स्वांग, मिलेगा करारा जवाब, कैप्टन बने भाजपा का तोता- सिद्धू
इसके साथ ही सीएम योगी ने अयोध्या को आज ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की सौगात भी दी. इस सिस्टम के तहत 50 करोड़ की लागत से 22 चौराहों को सीसीटीवी सर्विस से जोड़ा जाएगा. 14 प्रमुख चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम का कार्य किया जाएगा. इसका उद्धघाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘ऐसा करके हम अयोध्या आने वालों को ऐसा कहने का अवसर दे सकते हैं कि मुस्कराइए आप अयोध्या में हैं.’