केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने खाजूवाला में दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर गहलोत सरकार को घेरा, मंत्री शेखावत ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर गहलोत सरकार को घेरा, बीकानेर के खाजूवाला में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या पर शेखावत ने कहा- दुष्कर्म के प्रकरणों ने राजस्थान की छवि को पहुंचाया है धक्का, इसके बावजूद राज्य सरकार नहीं आ रही है होश में, खाजूवाला में युवती से अनाचार की घटना में पुलिस की वर्दी हुई है दागदार, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के दो सबसे अहम पद संभाल रहे सीएम अशोक गहलोत इस प्रकरण में भी दिख रहे हैं संवेदनहीन, उन्हें खानापूर्ति के बजाय आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का देना चाहिए आदेश, ताकि रक्षकों को सनद रहे कि भक्षक बनने का अंजाम क्या होगा?