कांग्रेस नेता शशि थरूर का ट्वीट बना चर्चा का विषय, अपनी ही पार्टी कांग्रेस के ट्वीट को रिट्वीट कर की मोदी सरकार की तारीफ, दरअसल आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस ने ट्वीट कर, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को योग को लोकप्रिय बनाने और राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के लिए दिया धन्यवाद, कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा- बेशक हमें उन सभी को रखना चाहिए याद, जिन्होंने योग को लोकप्रिय और जिंदा रखने की कोशिश की, हमारी सरकार, पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने भी संयुक्त राष्ट्र के जरिए योग का अंतरराष्ट्रीय करण करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को दिलाई पहचान, जैसा कि मैं पहले भी तर्क देता रहा हूं कि योग दुनियाभर में हमारी पावर का है एक महत्वपूर्ण हिस्सा और इसे मान्यता मिलते देखना है बहुत अच्छा, कांग्रेस नेता शशि थरूर की इस तारीफ भरे ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में मचा हड़कंप