राजस्थान में दो और नई नगरपालिकाओं का हुआ गठन, अब प्रदेश में हुए कुल 215 नगर निकाय: हाल ही गठित की गई 17 नई नगरपालिकाओं के बाद अब गहलोत सरकार ने 2 और नई नगरपालिकाओं की अधिसूचना की जारी, गहलोत सरकार ने बजट घोषणा में जिन नई नगरपालिका का किया गया था जिक्र, उसी के तहत नागौर जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत बोरावड क्षेत्र और अलवर जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ को किया चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित, बीते दिनों स्थानीय निकाय निदेशालय ने नगर पालिका के गठन के लिए नए मापदंडों को किया था तय, जिसमें जनसंख्या, प्रति व्यक्ति आय, आजीविका और दूसरे मानक किए गए थे शामिल, इन मानकों के आधार पर राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य सरकार ने 17 नई नगर पालिकाओं का किया था गठन, जिससे प्रदेश में उस समय हो गए थे 213 नगरीय निकाय, अब इन दो नई नगरपालिकाओं के गठन के बाद प्रदेश में हुए कुल 215 नगर निकाय

dlb 1 7136168 835x547 m
dlb 1 7136168 835x547 m
Google search engine