त्रिपुरा निकाय चुनाव में बीजेपी ने किया बड़ा खेला, TMC और CPI (एम) को नहीं खोलने दिया खाता भी: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने निकाय चुनाव में की बड़ी जीत हासिल, भाजपा ने न सिर्फ 51 सदस्यीय अगरतला नगर निगम की सभी सीट जीतीं बल्कि कई अन्य शहरी स्थानीय निकायों में भी की जीत हासिल, वहीं, विपक्षी दल टीएमसी और सीपीआई (एम) अगरतला नगर निकाय चुनाव में नहीं खोल पाए अपना खाता भी, राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया- भाजपा 15 सदस्यीय खोवाई नगर परिषद, 17 सदस्यीय बेलोनिया नगर परिषद, 15 सदस्यीय कुमारघाट नगर परिषद और नौ सदस्यीय सबरूम नगर पंचायत के सभी वार्डों को जीतने में रही है सफल, बीजेपी ने 25 वार्ड धर्मनगर नगर परिषद, 15 सदस्यीय तेलियामुरा नगर परिषद और 13 सदस्यीय अमरपुर नगर पंचायत में भी किया है क्लीन स्वीप, त्रिपुरा में पिछले कुछ दिनों से सत्तारूढ़ भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनैतिक लड़ाई चल रही थी चरम पर, एक तरफ भाजपा अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ रही थी लड़ाई, तो टीएमसी त्रिपुरा में सेंध लगाने की थी जुगत में, ऐसे में टीएमसी की घुसपैठ को नाकाम करने में सफल रही बिप्लब कुमार देव की सरकार