Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कल बानसूर से होगा 'वसुंधरा मिशन-2023' का आगाज, जन्मदिन के जश्न के...

कल बानसूर से होगा ‘वसुंधरा मिशन-2023’ का आगाज, जन्मदिन के जश्न के बहाने भाजपा को ताकत दिखाएंगे रोहिताश्व: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थन में कल रविवार को बानसूर में डॉक्टर रोहिताश्व शर्मा करेंगे शक्ति प्रदर्शन, जन्मदिन के बहाने उनके कार्यकर्ता भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को दिखाएंगे उनकी ताकत, पार्टी लाइन के विरोध में बयानबाजी के चलते रोहिताश्व को पार्टी ने 6 साल के लिए किया गया है निष्कासित, बावजूद इसके मंच पर पीएम मोदी की तस्वीर भी आएगी नजर, साथ ही 2023 में वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की लेंगे शपथ, भाजपा से निष्कासित पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा का दावा, भाजपा को दुबारा सत्ता में लाने के लिए मिशन वसुंधरा राजे अभियान का आगाज होगा बानसूर की धरती से, बानसूर में वसुंधरा मिशन-2023 की तैयारियां चल रही हैं जोर-शोर से, 75 सावन देख चुके डॉक्टर रोहिताश्व शर्मा के पास खोने को नहीं है कुछ भी, तीन बार विधायक, भैंरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे सरकार में मिला था मंत्री का दर्जा, रोहिताश्व की ये कवायद उन्हें क्या फल दिलाती है ये भविष्य के गर्भ में.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
कैलाश मेघवाल के काफिले पर हमला, वीडियो वायरल, 30 जुलाई को भी मेघवाल की किसानों ने की थी पिटाई: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के काफिले पर हमला, मेघवाल ने ट्वीट कर दी घटना की जानकारी, घटना का वीडियो हो रहा वायरल, पीलीबंगा-गोलूवाला के बीच उनके काफिले पर हुआ हमला, काफिले के गाड़ियों को रोक कर दिखाए गए काले झंडे, पुलिस ने बमुश्किल काफिले को वहां से निकाला, मेघवाल ने हमलावरों से पूछा- ‘हमारे ऊपर क्यों कर रहे हो हमला, हम आपके ही भाई हैं? श्रीगंगानगर में होने वाली एक सभा में भाग लेने जा रहे थे मेघवाल, श्रीगंगानगर में कैलाश मेघवाल पर 30 जुलाई को भी हुआ था हमला, इस हमले में कार्रवाई को लेकर आज थी आमसभा, इससे पहले ही आज दोबारा कैलाश मेघवाल के साथ हो गया दुर्व्यवहार, 30 जुलाई को श्रीगंगानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों में हुई थी झड़प, हनुमानगढ़ एसपी का बयान- ‘भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट संबंधी नहीं हुई कोई घटना, किसानों द्वारा गाड़ियों को रोककर काले झंडे दिखाए जाना की हुई है घटना’
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img