कैलाश मेघवाल के काफिले पर हमला, वीडियो वायरल, 30 जुलाई को भी मेघवाल की किसानों ने की थी पिटाई: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के काफिले पर हमला, मेघवाल ने ट्वीट कर दी घटना की जानकारी, घटना का वीडियो हो रहा वायरल, पीलीबंगा-गोलूवाला के बीच उनके काफिले पर हुआ हमला, काफिले के गाड़ियों को रोक कर दिखाए गए काले झंडे, पुलिस ने बमुश्किल काफिले को वहां से निकाला, मेघवाल ने हमलावरों से पूछा- ‘हमारे ऊपर क्यों कर रहे हो हमला, हम आपके ही भाई हैं? श्रीगंगानगर में होने वाली एक सभा में भाग लेने जा रहे थे मेघवाल, श्रीगंगानगर में कैलाश मेघवाल पर 30 जुलाई को भी हुआ था हमला, इस हमले में कार्रवाई को लेकर आज थी आमसभा, इससे पहले ही आज दोबारा कैलाश मेघवाल के साथ हो गया दुर्व्यवहार, 30 जुलाई को श्रीगंगानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों में हुई थी झड़प, हनुमानगढ़ एसपी का बयान- ‘भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट संबंधी नहीं हुई कोई घटना, किसानों द्वारा गाड़ियों को रोककर काले झंडे दिखाए जाना की हुई है घटना’
RELATED ARTICLES