बीजेपी के वरिष्ठ नेता, वर्तमान राज्यसभा सांसद और मीणा समाज के सर्वमान्य नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा का जन्मदिन आज: पूरे देश-प्रदेश से डॉ किरोडी मीणा को मिल रही बधाईयां, उत्साही मीणा समर्थक करना चाह रहे कई तरह के कार्यक्रम, लेकिन कोरोनाकाल को देखते हुए डॉ किरोडी मीणा ने समर्थकों की अपील, कहा- 3 नवंबर को मेरे जन्मदिन पर शुभचिंतक विभिन्न प्रकार के आयोजन करना चाहते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के दौर में ऐसा करना नहीं है उचित, आप जहां हैं वहीं से सरकार के दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करते हुए मास्क व फल करें वितरित, यही मेरे लिए शुभकामनाएं और उपहार हैं

L Kirori Lal 1475300580 835x547
L Kirori Lal 1475300580 835x547
Google search engine