आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?? एक बार फिर वरुण गांधी का योगी सरकार पर निशाना: यूपीटेट पेपर लीक मामले में विपक्ष के साथ साथ अपनों के निशाने पर योगी सरकार, पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ हुए मुखर, पेपर लीक प्रकरण पर सवाल उठा चुके वरुण गांधी एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ हुए मुखर, कहा- ‘पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो नहीं है सालों साल रिजल्ट, फिर किसी घोटाले में रद्द हो, रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से हैं परिणामों के इंतज़ार में, सेना में भर्ती का भी है वही हाल, आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??’ फिलहाल पेपर लीक प्रकरण की यूपी एसटीएफ कर रही है पड़ताल, तो पेपर लीक मामले में लिप्त गुनहगारों की सम्पति जप्त करने में जुटी है योगी सरकार