टीकाराम का कैबिनेट में प्रमोशन, मेघवाल और रावत को कैबिनेट में लेकर कांग्रेस ने साधे कई समीकरण: गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह, टीकाराम जूली ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ, युवा मंत्री के तौर पर किया गया प्रमोट, पहले मंत्रिमंडल में श्रम राज्यमंत्री थे जूली, अलवर जिले के समीकरण साधने के लिए जूली का हुआ है प्रमोशन, वहीं कैबिनेट मंत्री के तौर पर गोविंद मेघवाल ने ली शपथ, बीकानेर, चूरू, गंगानगर हनुमानगढ के बड़े दलित वोट बैंक को मैसेज देने की कोशिश की, इन जिलों में दलित वर्ग है कांग्रेस का एक बड़ा वोट बैंक, गोविंद मेघवाल की छवि दबंग और मुखर नेता की, मेघवाल पहले बीजेपी की तरफ से करते थे नेतागिरी, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आएं हैं मेघवाल, गहलोत कैंप के खास सिपहसालार हैं मेघवाल, बानसूर विधायक शकुंतला रावत को बनाया गया है कैबिनेट मंत्री, रावत से कांग्रेस ने साधे दोहरे समीकरण, रावत को गुर्जर चेहरे के तौर पर बैलेंस करने के लिए दिया है मौका, पंचायतीराज से राजनीति शुरू कर कैबिनेट मंत्री पद तक पहुंची हैं रावत

गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह
गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह

Leave a Reply