मुरारी मीणा, ओला और गुढ़ा ने ली राज्यमंत्री के तौर पर शपथ, जाहिदा ने अंग्रेजी में ली ऑथ: गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह, पायलट कैंप से मुरारीलाल मीणा और बृजेंद्र ओला बने राज्य मंत्री, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा और झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला ने ली राज्यमंत्री की शपथ, दोनों को सचिन पायलट कैंप से बनाया गया राज्य मंत्री, दोनों ही पहले सीएम अशोक गहलोत के साथ कर चुके हैं काम, मुरारीलाल मीणा रह चुके हैं संसदीय सचिव, कामां से विधायक जाहिदा ने ली राज्यमंत्री की शपथ, एकमात्र जाहिदा ने ली अंग्रेजी में मंत्री पद की शपथ, मेवात से अल्पसंख्यक चेहरे के तौर पर मिला है मौका, जाहिदा का परिवार मेवात की सियासत में रखता है अच्छी दखल, जाहिदा गहलोत के पिछले कार्यकाल में रह चुकी हैं संसदीय सचिव, उनके पिता चौधरी तैय्यब हुसैन तीन बार रह चुके हैं मंत्री, राजेंद्र गुढ़ा बसपा से कांग्रेस में आने वालों में बने एकमात्र मंत्री, राजेंद्र गुढ़ा को बनाया गया है राज्यमंत्री, बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों में से मंत्री बनने वाले हैं एकमात्र चेहरा, गहलोत के पिछले कार्यकाल में भी वे बसपा से कांग्रेस में शामिल होकर बने थे राज्य मंत्री, सीएम गहलोत के हैं नजदीक, दूसरी बार फिर मंत्री बने हैं गुढ़ा

गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह
गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह

Leave a Reply