विश्वेन्द्र और रमेश मीणा की मंत्रिमंडल में री-एंट्री, भूपेश-जाटव का भी राज्यमंत्री से कैबिनेट में हुआ प्रमोशन: गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा ने दोबारा ली गहलोत मंत्रिमंडल में एंट्री, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह आते हैं सचिन पायलट खेमे से, पिछले साल अगस्त में बगावत के समय दोनों को कर दिया गया था बर्खास्त, सपोटरा से रमेश मीणा तीसरी बार के हैं विधायक, पिछली बार बीजेपी लहर में भी वे जीते और रहे थे उपनेता प्रतिपक्ष, विश्वेन्द्र सिंह भरतपुर के पूर्व राजघराने से हैं आते, पहले एक बार भाजपा से भी लड़ चुके हैं विधायक, सियासी कलह के दौरान रहे थे मानेसर कैंप में, इधर ममता भूपेश ने भी ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ, भूपेश का राज्यमंत्री से कैबिनेट में हुई हैं प्रमोट, NSUI, यूथ और महिला कांग्रेस में संभाले कई दायित्व, भूपेश को मंत्री बनाकर दौसा जिले का साधा गया है वोट बैंक, बैरवा समाज को मैसेज देने की है कोशिश, भूपेश पहले थी एकमात्र महिला मंत्री, भजनलाल जाटव ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ, जाटव भरतपुर के वैर से बने हैं दूसरी बार विधायक, भरतपुर में जाटव वोट बैंक को साधने के लिए किया गया उन्हें प्रमोट

गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह
गहलोत मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह

Leave a Reply