पायलट कैंप के सबसे वरिष्ठ हेमाराम चौधरी ने ली सबसे पहले शपथ, मालवीय, रामलाल, जोशी ने भी ली शपथ: सबसे पहले पायलट गुट के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने ली शपथ, हेमाराम चौधरी 6 बार के हैं विधायक, चौधरी को मंत्री बनाकर जातीय, क्षेत्रीय तरह के सियासी समीकरण हैं साधे, जाट की जगह जाट को लेकर साधे जातीय समीकरण, दूसरे नंबर पर महेन्द्र जीत सिंह मालवीय ने ली शपथ, मालवीय की पत्नी रेशम मालवीय हैं बांसवाड़ा की जिला प्रमुख, मालवीय खुद भी रहे हैं जिला प्रमुख, गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में रहे हैं ग्रामीण विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री, बीटीपी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मालवीय एक मजबूत नेता को मंत्री बनाकर ताकत देने की कोशिश की, तीसरे नंबर पर रामलाल जाट ने ली शपथ, जाट भीलवाड़ा जिले से हैं कांग्रेस के बड़े नेताओं, जाट पहले सीपी जोशी के थे नजदीक, अब सीएम गहलोत के हैं नजदीक, चौथी बार बने हैं विधायक, गहलोत के पिछले कार्यकाल में रहे थे वन और खान मंत्री रहे थे, रामलाल जाट ने पुलिस कांस्टेबल से शुरू किया था करियर, चौथे नंबर पर सीएम गहलोत के नजदीकी महेश जोशी ने ली शपथ, सरकारी मुख्य सचेतक से प्रमोट करके बनाया गया है कैबिनेट मंत्री, सियासी गलियारों में मजाक में महेश जोशी को कहा जाता है जयपुर का मुख्यमंत्री, जोशी दूसरी बार के हैं विधायक, एक बार जयपुर से रह चुके हैं सांसद, बगावत के समय संभाला था पॉलिटिकल मैनेजमेंट

पायलट कैंप के सबसे वरिष्ठ हेमाराम चौधरी ने ली सबसे पहले शपथ
पायलट कैंप के सबसे वरिष्ठ हेमाराम चौधरी ने ली सबसे पहले शपथ

Leave a Reply