Home ब्रेकिंग न्यूज़ राजभवन में ‘सेंटर ऑफ अटरेक्शन’ पायलट, नए मंत्रियों-विधायकों, दिग्गजों से सीट पर...
राजभवन में 'सेंटर ऑफ अटरेक्शन' पायलट
Related
Previous article आलाकमान के फैसले को मानना ही कांग्रेस की परंपरा, जो राजनीति में रखता है धैर्य, उसे मिलता फल- गहलोत: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नए मंत्रियों का स्वागत समारोह, मुख्यंमत्री अशोक गहलोत ने का संबोधन- ‘आलाकमान जो करता है फैसला, उसको मानना रही है हमारी परंपरा, हर समय हम प्रदेश वासियों को लेकर चल रहे हैं साथ, उपचुनाव में बीजेपी का हुआ सूपड़ा साफ, उनकी जमानत तक हुई जब्त, 34 दिन जो निर्दलीय और बसपा वालों को कैसे हैं भूल सकते, सोनिया गांधी ने एक बार बहुत भावुक होते हुए कहा था, राजनीति में रखना चाहिए धैर्य, जो धैर्य रखता है उसका उसको मिलता है फल, भविष्य की चिंता करते हुए जो फैसला हुआ है उसका करना चाहिए स्वागत, जो बच गए हैं उनको भी एडजस्ट करने की करेंगे कोशिश, जो मंत्री नहीं बन पाए हैं उनकी भूमिका नहीं है कम, जिन्होंने पार्टी के लिए किया है काम, उन्हें हम कभी नहीं भूल सकते, बार बार बदलाव आता है इस बार रीपिट करके बनाएंगे सरकार, सुशासन देंगे तो फिर बनेगी सरकार, विपरीत परिस्थितियों में सरकार ने किया अच्छा काम, कांग्रेस की भावना रही है कि यहां सब होते हैं बराबर, कांग्रेस में नहीं होता कोई मंत्री कोई मुख्यमंत्री, हमारे अधिवेशन में सब बराबर से हैं बैठते, यह रही है कांग्रेस की परंपरा, नए मंत्रियों से अपेक्षा की वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निराश नहीं करेंगे’
Next article पायलट कैंप के सबसे वरिष्ठ हेमाराम चौधरी ने ली सबसे पहले शपथ, मालवीय, रामलाल, जोशी ने भी ली शपथ: सबसे पहले पायलट गुट के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने ली शपथ, हेमाराम चौधरी 6 बार के हैं विधायक, चौधरी को मंत्री बनाकर जातीय, क्षेत्रीय तरह के सियासी समीकरण हैं साधे, जाट की जगह जाट को लेकर साधे जातीय समीकरण, दूसरे नंबर पर महेन्द्र जीत सिंह मालवीय ने ली शपथ, मालवीय की पत्नी रेशम मालवीय हैं बांसवाड़ा की जिला प्रमुख, मालवीय खुद भी रहे हैं जिला प्रमुख, गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में रहे हैं ग्रामीण विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री, बीटीपी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मालवीय एक मजबूत नेता को मंत्री बनाकर ताकत देने की कोशिश की, तीसरे नंबर पर रामलाल जाट ने ली शपथ, जाट भीलवाड़ा जिले से हैं कांग्रेस के बड़े नेताओं, जाट पहले सीपी जोशी के थे नजदीक, अब सीएम गहलोत के हैं नजदीक, चौथी बार बने हैं विधायक, गहलोत के पिछले कार्यकाल में रहे थे वन और खान मंत्री रहे थे, रामलाल जाट ने पुलिस कांस्टेबल से शुरू किया था करियर, चौथे नंबर पर सीएम गहलोत के नजदीकी महेश जोशी ने ली शपथ, सरकारी मुख्य सचेतक से प्रमोट करके बनाया गया है कैबिनेट मंत्री, सियासी गलियारों में मजाक में महेश जोशी को कहा जाता है जयपुर का मुख्यमंत्री, जोशी दूसरी बार के हैं विधायक, एक बार जयपुर से रह चुके हैं सांसद, बगावत के समय संभाला था पॉलिटिकल मैनेजमेंट